हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: शिक्षा विभाग के अधीक्षक के घर सीबीआई का छापा, बरामद किए अहम दस्तावेज - scholarship scam shimla

छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने शिक्षा विभाग में अधीक्षक अरविंद राज्टा के तीन ठिकानों पर दबिश दी. रेड के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. सीबीआई के अधिकारी और कर्मचारी जब्त दस्तावेजों को एकत्र कर सीलबंद लिफाफे में सीबीआई की शिमला ब्रांच ले आए.

छात्रवृत्ति घोटाला: शिक्षा विभाग के अधीक्षक के घर सीबीआई का छापा

By

Published : Sep 20, 2019, 7:52 AM IST

शिमला: छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने गुरुवार को शिक्षा विभाग में अधीक्षक अरविंद राज्टा के तीन ठिकानों पर दबिश दी. सीबीआई की तीन टीमों ने शिमला के ढली, भट्टाकुफर और कलबोग में राज्टा के फ्लैट और घरों पर रेड मारी. इस दौरान सीबीआई राज्टा के घर से हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, बैंक पास बुक, चेक, बिजली के बिल और अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई.

गौर रहे कि घोटाले के समय राज्टा शिक्षा निदेशालय में वरिष्ठ सहायक तैनात था. छात्रवृत्ति का सारा बजट उसी के हाथ से निकलता था. मौजूदा समय में वह मशोबरा के बल्देयां स्कूल में अधीक्षक है. रेड में शामिल सीबीआई के लगभग 12 अधिकारी और कर्मचारी जब्त दस्तावेजों को एकत्र कर सीलबंद लिफाफे में सीबीआई की शिमला ब्रांच ले आए.

अरविंद राज्टा की बैंकों में लाखों रुपये की एफडी और अन्य जमा पूंजी फ्रीज कर दी गई है. राज्टा के शिमला के मालरोड स्थित एसबीआई और एसबीआई पटियाला के दो बैंक खातों से सीबीआई की इजाजत के बगैर पैसा निकालने की मनाही होगी. अन्य खातों का भी सीबीआई ब्योरा जुटा रही है. उसके बैंक खातों में लगभग 30 लाख रुपये जमा बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- PM मोदी अपने प्रचार-प्रसार में बहा रहे करोड़ों रुपये

रिकॉर्ड लेकर लौटी सीबीआई शुक्रवार को रेलवे बोर्ड बिल्डिंग स्थित अपनी शिमला शाखा में अरविंद राज्टा से पूछताछ करेगी. इस दौरान छात्रवृत्ति घोटाले से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर उससे लंबी पूछताछ होगी. सीबीआई को उम्मीद है कि इस पूछताछ में अरविंद राज्टा मामले में संलिप्त रहे तमाम अधिकारियों की पोल खोल सकता है.

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी में फंसे बीजेपी नेता के बेटे को जेल में मटर-पनीर की दावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details