हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रवृति घोटाला: CBI की 3 जिलों में छापेमारी, 8 शैक्षणिक संस्थानों के रिकॉर्ड जब्त

छात्रवृति घोटले की जांच में जुटी सीबीआई ने तीन जिलों में छापेमारी की है. सीबीआई की कार्रवाई से निजी संस्थानों में हड़कंप मच गया है.

cbi raid in three distt of himachal to investigate scholarship scam

By

Published : Jul 9, 2019, 10:23 PM IST

शिमला: हिमाचल में बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने मंगलवार को तीन जिलों के आठ शैक्षणिक संस्थानों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों में जांच एजेंसी ने इन संस्थानों का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है.


यह कार्रवाई हिमाचल में शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा स्थित कई शैक्षणिक संस्थानों के अलावा करनाल, मोहाली, नवांशहर, अंबाला और गुरदासपुर में की गई थी. सीबीआई ने बीते 9 मई को मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. एफआईआर के पांच दिन बाद ही सीबीआई ने हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 शैक्षणिक संस्थानों के ठिकानों पर छापे मारे थे.


बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों में घोटाले के दौरान प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के ब्योरे के अलावा प्रदेश व केंद्र सरकार से मिली वित्तीय सहायता का लेखा-जोखा शामिल है, जिसे सीबीआई ने अपने कब्जे में लिया है.


बता दें कि प्रदेश सरकार की सिफारिश पर ढाई सौ करोड़ से ज्यादा के घोटाले की जांच कर सीबीआई रही है. इस कथित घोटाले में ऊना, करनाल, मोहली, नवांशहर, अंबाला, शिमला, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, चंबा, गुरदारपुर, कांगड़ा में स्थापित 22 निजी शिक्षण संस्थान जांच के दायरे में हैं. इन निजी शिक्षण संस्थानों में हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति जारी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details