शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के माल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में सीबीआई की रेड हुई है. वीरवार दोपहर सीबीआई की टीम ने यहां दबिश दी. जैसे ही कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया. सूचना के मुताबिक सीबीआई की टीम जीपीओ में दस्तावेजों की जांच कर रही है. भर्तियों में धांधली की शिकायत पर सीबीआई यहां पूछताछ करने पहुंची है. जानकारी के अनुसार प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के विपरीत भर्ती और पोस्टिंग करने के आरोप लगे हैं. इसी संबंध में सीबीआई ने वीरवार को यहां दबिश दी.
आरोप है कि लंबे समय से मुख्य डाकघर में अधिकारी अपने करीबियों को नियमों को ताक पे रखकर नौकरियां बांट रहे थे. इसकी शिकायत भी यहां के कर्मचारियों ने आला अधिकारियों से की थी. इसमें आरोप है कि नियमों के तहत 79 दिन से ज्यादा आउटसोर्स पर नौकरी नहीं दी जा सकती. इसके बावजूद अधिकारी अपने करीबियों को 8 से 10 महीने तक की नौकरी दे रहे थे. साथ ही यह आरोप भी लगे हैं कि जिन लोगों को नौकरियां दी गईं, वे शैक्षणिक योग्यता भी पूरी नहीं करते थे.