हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बिजली गिरने से 32 भेड़ -बकरियों की मौत, प्रशासन मौके पर मौजूद

रामपुर में पिछले कल बरसात के दौरान बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. रामपुर प्रशासन आज मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहा है. (Cattles died due to lightning in Rampur)

Cattles died due to lightning in Rampur
Cattles died due to lightning in Rampur

By

Published : Mar 13, 2023, 12:03 PM IST

रामपुर:रामपुर के राहनुधार में आसमानी बिजली गिरने से भेड़ -बकरियों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार शाम को हुई भारी बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से यहां पर 32 भेड़ बकरियां मर गई. आज राजस्व विभाग की टीम पहुंची और नुकसान का जायजा ले रही है. जानकारी देते हुए कुहल पंचायत मझौली गांव के स्थानीय निवासी नरसिंह देव शर्मा ने बताया कि जब भेड़ पालक सोहन लाल पुत्र कहांन चंद निवासी मझाली पंचायत कुहल अपनी भेड़ों के साथ शाम के समय राहनुधार में थे उसी समय यहां पर भारी बारिश हुई और आसमानी बिजली गिरी, जिससे उनकी 32 भेड़ -बकरियों की मौत हो गई.

आज 11 बजे पहुंचा प्रशासन:उन्होंने बताया कि सुबह होते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. आज सुबह करीब 11 बजे मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच और आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गनीमत कि भेड़ पालक व अन्य लोगों को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

जायजा लेने के बाद पता चलेगा नुकसान:वहीं बता दें कि यह क्षेत्र गांव से दूर है जहां पर अधिकतर पशु पालक अपनी बकरियों को चराते हैं,लेकिन अचानक आसमानी बिजली गिरने से भेड़ पालक को काफी नुकसान हुआ.वहींं, इस दौरान तहसीलदार रामपुर भीमसेन नेगी ने बताया कि मौके के लिए राजस्व विभाग की टीम रवाना हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर ही इस बात की जानकारी मिलेगी कि कितना नकुसान हुआ है. बता दें कि हिमाचल में आज से 16 मार्च यानी गुरुवार तक मौसम खराब रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :कुमारसैन ओडी के पास मकान पर गिरी आसमानी बिजली, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details