हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के सेब व्यापारी ने शिमला में की 94 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज की FIR - case filed against delhi businessman in shimla

शिमला पुलिस ने दिल्ली के सेब व्यापारी पर 94 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मामला अगसत 2022 का है. शिमला के शिकायतकर्ता ने 2 चेक बाउंस होने के बाद यह मामला दर्ज कराया है.

दिल्ली के सेब व्यापारी ने शिमला में की 94 लाख की धोखाधड़ी
दिल्ली के सेब व्यापारी ने शिमला में की 94 लाख की धोखाधड़ी

By

Published : Mar 4, 2023, 12:11 PM IST

शिमला:जिले में सेब बागवानों से धोखाधड़ी के मामले थमे नहीं रहे हैं. पुलिस हर साल बागवानों को ठगी से बचाने के लिए योजनाएं बनाती है ,लेकिन शातिर धोखाधड़ी करके बागवानों को लाखों का चूना लगा जाते हैं. ताजा मामले में कोई छोटी -मोटी नहीं करीब 94 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी है.

दिल्ली के व्यापारी ने की ठगी:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिकशिमला के सेब आढ़ती के साथ करीब 94 लाख की धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में अब शिमला पुलिस ने चिढ़गांव थाना में मामला दर्ज किया है. आरोपी भी सेब व्यापारी है और दिल्ली में रहता है. आरोपी ने अगस्त 2022 में शिमला के सेब आढ़ती से 3 करोड़ रुपए की सेब की पेटियां खरीदी थी.

अगस्त 2022 में हुआ संपर्क:पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह मैसर्स नारायण फॉरवर्डिंग एजेंसी और नारायण फ्रूट कंपनी चिढ़गांव, (मांडली) के नाम से सेब का कारोबार करता है. सेब सीजन के दौरान अगस्त 2022 में रामचंद्र नाम के व्यक्ति जिसकी मैसर्स राम चंद्र सूरज एंड सन्स नाम से दुकान है, उससे संपर्क किया. उक्त व्यक्ति दिल्ली में रोहिणी इलाके में रहता है.

दो चेक बाउंस हो गए:सेब सीजन 2022 के दौरान आरोपी ने 3 करोड़ रुपए के सेब खरीदे. उसने 2 करोड़ रुपए की पेमेंट तो कर दी, लेकिन 1 करोड़ की नहीं की. इसके बाद हिसाब लगाया गया तो आरोपी पर 94,70,000 रुपए बकाया था. इसके बाद आरोपी ने दो चेक शिकायतकर्ता को दिए, जिसमें एक चेक 50,00,000 और दूसरा चेक. 44,70,402 का था ये दोनों चेक बाउंस हो गए.

पुलिस टीमें गठित हो रही:एएसपी सुनील नेगी का कहना है कि धोखाधड़ी के इस मामले में अब आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. एसएचओ अमित कुमार को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर रही है,ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details