शिमला:प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है. पुलिस लोगों को ठगों से सावधान रहने के लिए लगातार अलर्ट कर रही है. इसके बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.
शिमला में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ऐसा ही ठगी का एक मामला सामने आया है. युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग कर फोन ऑर्डर किया और पार्सल में फोन की जगह दो बर्तन धोने का साबुन भेजे गए.
जानकारी के अनुसार युवती ने 30 जुलाई को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से मोबाइल फोन आर्डर किया था. इसकी कीमत 17 हजार 500 रुपये थी. युवती ने ऑनलाइन माध्यम से पैसों का भुगतान किया था. फोन की डिलीवरी 4 अगस्त को हुई है.
युवती ने बताया कि शुक्रवार को डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर उनके घर पहुंचा और पार्सल डिलीवर किया. युवती ने बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें फोन की जगह एक चार्जर और बर्तन धोने के दो साबुन थे. युवती ने संबंधित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को फोन और ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी.
युवती ने बताया कि उसे पार्सल निर्धारित तिथि के तीन दिन बाद मिला. 2 अगस्त को पार्सल बंगलुरु से डिस्पैच हुआ. 3 अगस्त को सुबह 1 बजे पार्सल दिल्ली, 4 अगस्त की सुबह 10 बजे गुड़गांव, 5 अगस्त को सुबह चार बजे लुधियाना और 6 अगस्त की सुबह एक बजे पार्सल शिमला पहुंचा.
इसी बीच डिलीवरी बॉय ने 7 अगस्त को दोपहर करीब 12.30 बजे पार्सल डिलीवर किया. साइबर विभाग के एएसपी नरबीर सिंह राठौर ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक रहकर शॉपिंग करने की सलाह है.
ये भी पढ़ें:शिमला सहित कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश