शिमलाःशिमला भट्टाकुफर के आईवी इंटरनेशनल स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा को प्रताड़ित करने के मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी अब इस पूरे मामले की जांच करेगी. आज मामले में उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने छात्रा के अभिभावक और स्कूल प्रबंधन को कार्यालय में बुलाया. बैठक में दोनों का पक्ष सुना गया और मध्यस्थता करवाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रा के अभिभावक इस मामले की जांच करवाने की मांग पर अड़े रहे.
वहीं स्कूल प्रबंधन भी फीस लेने की बात कर रहा था जिस पर उपनिदेशक ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए. अब यह कमेटी स्कूल में जा कर पूरी जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
दोनों पक्षों ने पूरे मामले की जांच करने की मांग
उपनिदेशक उच्च शिक्षा अशोक कुमार ने कहा कि यह बच्ची के भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है. इसलिए वह चाहते थे कि दोनों पक्षों के बीच किसी भी स्तर पर सहमति बन जाए, लेकिन दोनों पक्षों ने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा और सारे तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी.