हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज के खिलाफ ठियोग में मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला - Shimla news

देहा रेस्ट हाउस से शिमला के मशोबरा में शिफ्ट किए गए एक कोरोना मरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिमला शिफ्ट करते समय एक मरीज एंबुलेंस की खिड़की से बाहर झांक रहा था. अब पुलिस ने इस मरीज के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया है

Case filed against Corona patient
कोरोना मरीज के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 27, 2020, 7:52 AM IST

Updated : May 27, 2020, 11:48 AM IST

ठियोग/शिमला: जिला शिमला के देहा से सोमवार को तीन कोरोना मरीज सामने आए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों को देहा रेस्ट हाउस से शिमला के मशोबरा में शिफ्ट किया गया था. कोरोना संक्रमित एक मरीज शिमला जाते समय एंबुलेंस से बाहर झांक रहा था. ठियोग से जाते समय एंबुलेंस के शीशे से एक मरीज को ईटीवी भारत के संवाददाता ने बाहर झांकते हुआ कैमरे में कैद कर लिया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ठियोग पुलिस ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मरीज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करना होगा, जिससे इस कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लग सके. कुलविंदर सिंह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वीडियो

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने भी काफी रोष जताया है. साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह कोरोना संक्रमण और ज्यादा फैल सकता है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 247 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 63 मरीज हुए स्वस्थ

वहीं, ठियोग एसडीएम कृष्ण कुमार ने इस मामले पर कहा कि कोरोना संक्रमितों को पहले ही नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि सोमवार को देहा रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किए गए तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तीनों मरीज मुंबई से स्पेशल ट्रेन के जरिए वापस लौटे थे.

ये भी पढ़ें:भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा, इन लोगों को मिले पद

Last Updated : May 27, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details