ठियोग/शिमला: जिला शिमला के देहा से सोमवार को तीन कोरोना मरीज सामने आए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों को देहा रेस्ट हाउस से शिमला के मशोबरा में शिफ्ट किया गया था. कोरोना संक्रमित एक मरीज शिमला जाते समय एंबुलेंस से बाहर झांक रहा था. ठियोग से जाते समय एंबुलेंस के शीशे से एक मरीज को ईटीवी भारत के संवाददाता ने बाहर झांकते हुआ कैमरे में कैद कर लिया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ठियोग पुलिस ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मरीज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करना होगा, जिससे इस कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लग सके. कुलविंदर सिंह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने भी काफी रोष जताया है. साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह कोरोना संक्रमण और ज्यादा फैल सकता है.