शिमला:सरकार की ओर से बस किराए में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन से यातायात प्रभावित हुआ. थाना सदर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, यशवंत छाजटा, जितेंद्र चौधरी, जैनव चंदेल इत्यादि कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुराना बस स्टैंड शिमला में धरना प्रदर्शन करके यातायात को बाधित करने के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 341 ,188,269, 270 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने बस किराया बढ़ाने के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. 23 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो कांग्रेस लोगों के साथ इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
शिमला के पुराने बस स्टैंड पर परिवहन निगम प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने अपने 2.5 साल के कार्यकाल में 2 बार बस किरायों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का बोझ लोगों पर डाल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस आपदा के समय केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों ही लोगों को लूटने का काम कर रही है.