हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन से यातायात प्रभावित, कई दिग्गजों के खिलाफ मामला दर्ज

शिमला थाना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, यशवंत छाजटा, जितेंद्र चौधरी, जैनव चंदेल इत्यादि कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुराना बस स्टैंड शिमला में बसों के किराए में बढ़ोतरी के विरोध में धरना प्रदर्शन करके यातायात को बाधित करने के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 341 ,188,269, 270 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
फोटो.

By

Published : Jul 22, 2020, 10:50 AM IST

शिमला:सरकार की ओर से बस किराए में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन से यातायात प्रभावित हुआ. थाना सदर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, यशवंत छाजटा, जितेंद्र चौधरी, जैनव चंदेल इत्यादि कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुराना बस स्टैंड शिमला में धरना प्रदर्शन करके यातायात को बाधित करने के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 341 ,188,269, 270 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने बस किराया बढ़ाने के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. 23 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो कांग्रेस लोगों के साथ इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

शिमला के पुराने बस स्टैंड पर परिवहन निगम प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने अपने 2.5 साल के कार्यकाल में 2 बार बस किरायों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का बोझ लोगों पर डाल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस आपदा के समय केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों ही लोगों को लूटने का काम कर रही है.

राठौर ने कहा कि केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के मूल्यों में भारी कमी के बाबजूद देश में पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी की है. प्रदेश सरकार ने बस किरायों में बढ़ोतरी करके लोगों को महंगाई की आग में झोंक दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने न कर्मचारियों और न ही आम लोगों को कोई राहत दी है.

ऐसे में किसानों-बागवानों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है. राठौर ने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है. इस बढ़ोतरी का आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इन बसों में लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज में आते-जाते है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मूल्य वृद्वि को वापिस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल से हर रोज करोड़ों रुपये कमा रही है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसा इकट्ठा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि यह पैसा कहां खर्च किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह तेल पर रेट कम कर लोगों को राहत दे.

ये भी पढ़ें-बारिश के दौरान शिमला का नजारा, देखें मन मोह लेने वाली तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details