शिमला: फर्जी डिग्री मामले में सीआईडी ने शिमला स्थित एपीजी विश्वविद्यालय पर एफआईआर दर्ज की है. यूनिवर्सिटी के खिलाफ आईपीसी की धार-465, 467, 471, 120B के तहत मामला दर्ज किया है.
फर्जी डिग्री को लेकर शिमला स्थित एपीजी विश्वविद्यालय के खिलाफ पुलिस को 25 सितंबर 2019 में शिकायत मिली थी. एपीजी के लॉ विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष ने ये लिखित शिकायत छोटा शिमला थाने में दी थी.
सोलन की मानव भारती यूनिवर्सिटी और शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी पर पांच लाख से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बनाने और बांटने के आरोप हैं. एसआईटी की शुरुआती जांच में पता चला है कि 200 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां पाई गई हैं. इन डिग्रियों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है, जिसके चलते इनके फर्जी होने का पता चल रहा है.