हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में एक साथ देखने को मिला कई संस्कृतियों का नृत्य, खुद को झूमने से नहीं रोक पाए पर्यटक

यह पहली बार था कि इस तरह का आयोजन राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल के दौरान किया गया जिसका पर्यटकों ने काफी आनंद उठाया.

शिमला में कार्निवाल जमकर नाचे पयर्टक

By

Published : Jun 6, 2019, 8:44 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल के अंतिम दिन अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को कलाकारों ने प्रदर्शित किया. एक कार्निवाल का आयोजन समर फेस्टिवल में किया गया जिसमें ऑल इंडिया आर्टिस्टस एसोसिएशन की प्रतियोगिता में आए कलाकारों ने अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति को अपने डांस के माध्यम से दिखाया.

शिमला में एक साथ देखने को मिला कई संस्कृतियों का नृत्य

कार्निवाल की शुरुआत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की जिसके बाद कलाकार ऑल इंडिया आर्टिस्टस एसोसिएशन के बैनर तले स्टेट बैंक से रिज़ मैदान तक नाचते गाते हुए आए. इस कार्निवाल में हिमाचल, राजस्थान, बांग्लादेश,पंजाब महाराष्ट्र, तिब्बतियन, अफगानिस्तानी और अन्य संस्कृतियों की भी झलक देखने को मिली. हिमाचली नाटी के साथ ही डांडिया, घूमर, तिब्बतियन वाद्ययंत्र, भांगड़ा सहित कलाकारों ने अलग-अलग नृत्य प्रस्तुत किए. कलाकारों को ढोल की थाप पर नाचते गाते देख पर्यटकों ओर स्थानीय लोगों ने भी इसका लुत्फ उठाया. समर फेस्टिवल में प्रस्तुतियां देने आए बाहरी राज्यों के कलाकार भी इस कार्निवाल में शामिल हुए.

स्टेट बैंक से रिज तक निकाला कार्निवाल

स्टेट बैंक से लेकर रिज तक निकले इस कार्निवाल में पर्यटक भी जमकर नाचे. ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनेता रोहिताश्व एस गौर भी अपने कलाकारों के साथ जमकर नाचे. यह पहली बार था कि इस तरह का आयोजन राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल के दौरान किया गया जिसका पर्यटकों ने काफी आनंद उठाया.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव ने कहा कि यह कार्निवाल समर फेस्टिवल के समापन पर निकाला गया है. यह पहली बार है कि इस तरह का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य था कि हम सब एक हैं. अलग-अलग देशों के अलग-अलग संस्कृति के लोगों को हमने एकजुट करने का प्रयास किया है, जो सफल रहा है और आते-जाते लोगों और पर्यटकों ने भी इसे एंजॉय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details