हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से शिमला पहुंच गई गाड़ी, लोगों में मची खलबली

कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, हिमाचल में कर्फ्यू लगाया है, लेकिन कुछ लोग नियमों को तोड़ रहे हैं. एक गाड़ी सब नियमों को ठेंगा दिखाते हुए शिमला के उपनगर संजौली में पहुंच गई. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया.

Driving could not show papers in Sanjauli
पुलिस ने गाड़ी की बांड

By

Published : Mar 25, 2020, 8:07 AM IST

शिमला:कोरोना वायरस के मद्देनजर मंगलवार से ही हिमाचल में कर्फ्यू लगा दिया गया है. गाड़ियों की आवाजाही से लेकर दुकानों तक को बंद कर दिया गया है. सड़क पर पुलिस की पहरा है. इसी बीच मंगलवार को शिमला में उस समय सनसनी फैल गई जब चंडीगढ़ से एक गाड़ी संजौली पहुंच गई. गाड़ी में चालक समेत 2 और लोग सवार थे.

पुलिस ने गाड़ी को रोककर कागजात दिखाने को कहा, लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा पाया और पुलिस कर्मियों से बहसबाजी करने लगा. स्थानीय लोगों ने भी चालक का विरोध करते हुए पुलिस का साथ दिया. पुलिस ने वाहन चालक की गाड़ी को जब्त कर लिया.

वीडियो

लोगों का कहना है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो सभी खतरे में आ जाएंगे. स्थानीय निवासियों ने बताया कि परमाणु बेरियर से ही गाड़ियों को शिमला नहीं आने देना चाहिए. लॉकडाउन का पालन किया जाना चाहिए. इसमे पूरे देश का भला होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details