हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल: कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल - गलू में एक कार दुर्घटना का शिकार

चौपाल के रियूणी के समीप गलू में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में मामूली रूप से घायल एक युवक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह चार अन्य लोगों के साथ मारूति कार में सवार हो कर सैंज से चौपाल की तरफ आ रहा था. इस दौरान सवा एक बजे गलू में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित हो कर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जंगल में लुढ़क गई.

chaupal shimla
दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Oct 16, 2020, 1:44 PM IST

चौपाल: उपमण्डल मुख्यालय चौपाल से चार किलोमीटर दूर रियूणी के समीप गलू में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में मामूली रूप से घायल एक युवक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह चार अन्य लोगों के साथ मारूति कार में सवार हो कर सैंज से चौपाल की तरफ आ रहा था. इस दौरान सवा एक बजे गलू में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित हो कर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जंगल में लुढ़क गई.

हादसे में घायल चौकिया निवासी मोहन सिंह पुत्र दुल्ला राम की चौपाल अस्पताल में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जितेंद्र (20) निवासी चौकिया, आकाश चंदेल (19) और सुशील नेगी निवासी गांव बोधना को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

मामूली रूप से घायल भारत भूषण गांव शाणग डाकघर झिकनी पुल को चौपाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है. डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,337 एवं 304A के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है.

तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई. घायलों के परिजनों की भी हर की जाएगी. इस घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details