हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ननखड़ी में कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौके पर मौत - सड़क हादसा

ननखड़ी में खडेला के पास कार सड़क से स्किड होकर लगभग 100 मीटर गहरे पंजा नाले में जा गिरी. ननखड़ी पुलिस रात करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची और दोनों कार सवार मौके पर मृत मिले. खराब मौसम के बीच शवों को नाले से निकालने में पुलिस दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

car-fell-in-trench-in-nankhari-in-shimla
फोटो.

By

Published : Jul 23, 2021, 11:28 AM IST

रामपुर: जिला शिमला की ननखड़ी तहसील में देर रात एक कार के नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. कार में सवार दो बागवानों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक एक ही गांव से संबंध रखते थे.

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय सतपाल पुत्र मोहन लाल और 38 वर्षीय नित्या नंद पुत्र केवल राम निवासी खडेला तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर से गुरूवार रात घर लौटते समय ननखड़ी में खडेला के पास कार (एचपी 06बी-3071) सड़क से स्किड होकर लगभग 100 मीटर गहरे पंजा नाले में जा गिरी.

ये दुर्घटना लगभग 9 बजे के करीब हुई. ननखड़ी पुलिस रात करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची और दोनों कार सवार मौके पर मृत मिले. खराब मौसम के बीच शवों को नाले से निकालने में पुलिस दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एसएचओ ननखड़ी पुलिस थाना चमन नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आए बुजुर्ग ने मौके पर ही तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details