हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नारकंडा में गहरी खाई में गिरी कार, दिल्ली के 3 पर्यटकों की मौत - हिमाचल न्यूज

नारकंडा की डोगरा सब्जी के पास पर्यटकों की कार स्किड होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज को लिए इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

road accident in narkanda, नारकंडा में सड़क हादसा
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

By

Published : Jan 25, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 9:49 AM IST

रामपुर/शिमला: पर्यटन नगरी नारकंडा में दिल्ली से आए पर्यटकों की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में दिल्ली से घूमने आए तीन पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

गाड़ी में सवार सभी लोग दिल्ली से नारकंडा घूमने आए थे. नारकंडा की डोगरा सब्जी के पास पर्यटकों की कार स्किड होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया.

घायलों का आईजीएमसी में चल रहा इलाज

इसके बाद घायलों को इलाज के लिए नारकंडा पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर किया गया. पुलिस ने हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. घायलों के बयान के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी. मृतकों के नाम इंशाक शर्मा, गौरव और रहमत हैं, जबकि यमीन खान और रितिका घायल हुए हैं. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है.

रोहतांग दर्रा...धुंधी में भारी बर्फबारी, मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर आवाजाही बाधित

Last Updated : Jan 25, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details