हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के नेरवा में खाई में गिरी कार, 1 की मौत, दूसरा घायल - Himachal hindi news

शिमला जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब नेरवा में बुधवार देर शाम एक कार खाई में जा गिरी. जिसके चलते कार में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (One died in a road Accident in Nerwa) है. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला के नेरवा में खाई में गिरी कार
शिमला के नेरवा में खाई में गिरी कार

By

Published : Dec 29, 2022, 9:26 AM IST

शिमला:जिला शिमला के नेरवा में बुधवार देर शाम को एक स्विफ्ट गाड़ी खाई में गिर (Car fell into a ditch in Nerwa of shimla) गई. जिसके चलते गड़ी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (One died in a road Accident in Nerwa) है. घायल हुए व्यक्ति को नेरवा सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई हैं. बता दें कि इन दिनों सड़क पर घना कोहरा जमा हुआ हैं. ऐसे में गाड़ी के स्किड होने का अंदेशा बढ़ जाता है और कई बार दुर्घटनाएं पेश आती हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की नेरवा से 27 किलोमीटर दूर रोहाना के पास एक स्विफ्ट कार नंबर (HP08A-6045) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गहरी खाई में गाड़ी समेत दो व्यक्ति गिरे हुए थे. जिन्हें रेस्क्यू करके तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान बंसी लाल, गांव धमरोली नेरवा के तौर पर हुई है. वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान बालक राम, निवासी नेरवा के ताैर पर हुई.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. जबकि एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने प्रशासन और सरकार की तरफ से रिलीफ मैनुअल के अनुसार मृत्क के परिवार को 10,000 हजार रुपए और घायल को 5000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. इस घटना पर विधायक बलवीर वर्मा ने गहरा दु:ख प्रकट किया है. उन्होंने प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें:शिमला के रामपुर में पुलिस ने दबोचा नकली सीबीआई इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details