हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में कार और ट्रक की टक्कर, सूचना के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस

ठियोग से चार किलोमीटर दूर देवी मोड़ पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Jul 26, 2019, 11:33 AM IST

शिमला/ठियोग: ठियोग से चार किलोमीटर दूर देवी मोड़ पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को ठियोग अस्पताल से शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे देवी मोड़ पर कार नंबर पीबी-01A-3295 और ट्रक नंबर एचपी-65ए-1187 की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ठियोग अस्पताल पहुंचाया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को सुबह 5.30 बजे ही हादसे के बारे में फोन पर सूचना दे गई थी, लेकिन पुलिस ने बड़ी लापरवाही दिखाई और करीब 2 घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जबकि, ठियोग पुलिस थाना करीब 4 किलोमीटर दूर है.

लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर थाने में जाकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें नाइट ड्यूटी में कोई कर्मचारी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस लापरवाही से किसी की भी जान जा सकती है.

वहीं, हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर सुबह के समय हुए इस हादसे से लंबा जाम लगा रहा. सेब और सब्जियों को मंडी तक पहुंचने में वाहन चालकों को काफी देर रुकना पडा़. इसके अलावा अन्य लोगों को भी अपने गंतव्य तक जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- सोलन अस्पताल रोड पर पलटा शीशे से भरा ट्राला, चालक घायल, 2 कारें क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details