शिमला: राजधानी शिमला में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बुधवार को कार और बस की टक्कर में कार सवार चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है.
शिमला में कार-बस की टक्कर, 4 घायल - कार और बस की टक्कर
शिमला में कार और बस की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है .
शिमला में कार-बस की टक्कर, 4 घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय घटित हुई जब पंजाब रोडवेज की बस चंडीगड़ से शिमला की ओर आ रही थी. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही कार से बस की टक्कर हो गई. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है.
ये भी पढ़ें: शिमला-सोलन हाईवे पर भूस्खलन, तारादेवी के पास मलबे में दबी कार