शिमला:शिमला शहर में बारिश के चलते लगातार भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही है. बीते दिन जहां ढली टनल के पास भूस्खलन ( landslide in Dhali of Shimla) में दबने से एक लड़की की मौत हो गई थी. वहीं, आज सुबह फिर ढली में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास भूस्खलन हो गया, जिसमें एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मलबा सड़क पर आ गया. यहां पर काफी गाड़ियां खड़ी थी, लेकिन उन्हें देर रात वहां से हटा दिया गया था. भूस्खलन होने से एचआरटीसी की वर्कशॉप (HRTC Workshop shimla) को भी खतरा हो गया है.
भूस्खलन होने से सड़क पर भी काफी मलबा आ गया था, जिससे यातायात को एक तरफ से चलाना पड़ा. वहीं स्थानीय दुकानदार का कहना है कि यहां पर सुबह के समय ही भूस्खलन हुआ है. जिसमें एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां पर और भी गाड़ियां खड़ी थी, लेकिन खतरे को देखते हुए उन्हें देर रात ही यहां से हटा दिया गया था. लेकिन इस गाड़ी का नंबर न होने के चलते इसे नहीं हटाया गया. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के चलते एचआरटीसी की वर्कशॉप को भी खतरा हो गया है.