शिमला: जिले के चौपाल-नेरवा मार्ग धबास कैंची के पास एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने सिविल अस्पताल चौपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
शिमला के चौपाल में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 1 की मौत - shimla
शिमला के चौपाल-नेरवा मार्ग धबास कैंची के पास एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद एक बोलेरो कैंपर नंबर एचपी63-7053 दुर्घटनाग्रस्त होकर 13 किलोमीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान यशवंत (25) पुत्र पदमा राम निवासी जिला शिमला के रूप में की गई है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम शिमला अजीत कुमार भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को पंद्रह हजार बतौर फौरी राहत के तौर पर दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.