ठियोग:जिला शिमला में ठियोग उपमंडल के देहा में देर रात कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुंडू पंचायत के कांशना गांव निवासी महेंद्र (40) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार देर शाम गाड़ी पहाड़ी से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इससे गाड़ी सवार महेंद्र की मौत हो गई. महेंद्र कांशना वार्ड में पूर्व मेंबर भी रह चुके थे.