शिमला: जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में आज तक कई बेगुनाहों की जिंदगियों को खत्म कर लिया है. इसी के तहत बुधवार सुबह चौपाल तहसील के नेवटी में भी एक हादसा पेश आया, जहां एक आल्टो कार नंबर सीएच-01एएफ -9354 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार चालक घायल हो गया.
चौपाल में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में वाहन चालक घायल - चौपाल तहसील के नेवटी
बुधवार सुबह चौपाल तहसील के नेवटी में भी एक हादसा पेश आया, जहां एक ऑल्टो कार नंबर सीएच-01एएफ -9354 दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
Alto car accident in Chaupal shimla
जानकारी के अनुसार नेवटी में आल्टो कार लगभग 60 मीटर दूर जाकर क्यारियों में जा गिरी. इसमें कार चालक दीप राम घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा भेज दिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अब प्याज से मालामाल होंगे किसान, साल में दो बार कर सकेंगे खेती