हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में वाहन चालक घायल - चौपाल तहसील के नेवटी

बुधवार सुबह चौपाल तहसील के नेवटी में भी एक हादसा पेश आया, जहां एक ऑल्टो कार नंबर सीएच-01एएफ -9354 दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Alto car accident in Chaupal shimla

By

Published : Nov 13, 2019, 1:05 PM IST

शिमला: जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में आज तक कई बेगुनाहों की जिंदगियों को खत्म कर लिया है. इसी के तहत बुधवार सुबह चौपाल तहसील के नेवटी में भी एक हादसा पेश आया, जहां एक आल्टो कार नंबर सीएच-01एएफ -9354 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार चालक घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार नेवटी में आल्टो कार लगभग 60 मीटर दूर जाकर क्यारियों में जा गिरी. इसमें कार चालक दीप राम घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा भेज दिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: अब प्याज से मालामाल होंगे किसान, साल में दो बार कर सकेंगे खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details