हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election: प्रत्याशी खर्च सकेंगे 1 लाख तक की राशि, 149 केंद्रों पर होगा मतदान, व्यय प्रेक्षक करेंगे खर्च की निगरानी - शिमला नगर निगम चुनाव

MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशी एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि प्रचार पर खर्च नहीं कर सकेंगे. ऐसा करने पर प्रत्याशियों की सदस्यता भी रद्द की जा सकती है.

MC Shimla Election
MC Shimla Election

By

Published : Apr 6, 2023, 3:17 PM IST

शिमला:शिमला नगर निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशी एक लाख रुपए तक की राशि प्रचार के लिए खर्च कर सकेंगे. इससे अधिक व्यय यदि प्रत्याशी द्वारा प्रचार पर किया जाता है तो प्रत्याशी की सदस्यता को रद्द किए जाने का प्रावधान है. वीरवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम चुनावों को लेकर आयोजित बैठक में ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी. उन्होंने कहा कि व्यय प्रेक्षकों द्वारा प्रचार व्यय की निगरानी की जाएगी. 13, 17 और 18 अप्रैल 2023 को विभिन्न दलों के प्रत्याशी और आजाद उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल 2023 को छंटनी और 21 अप्रैल 2023 को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. वार्ड नं. 1 से 7 तक के प्रत्याशी एसडीएम शिमला (शहरी) के पास नामांकन दायर कर सकते हैं. इसी तरह 8 से 14 वार्ड के उम्मीदवार एसडीएम शिमला (ग्रामीण), 15 से लेकर 21 वार्ड तक के उम्मीदवार सहायक आयुक्त शिमला, 22 से 28 वार्ड के उम्मीदवार तहसीलदार शिमला (शहरी), 29 से 34 वार्ड के प्रत्याशी तहसीलदार शिमला (ग्रामीण) के कार्यालय में नामांकन दर्ज कर सकते हैं. उक्त अधिकारियों के कार्यालय में ही छंटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया भी होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 21 अप्रैल को नाम वापसी के तुरंत पश्चात चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की सूची को चुनाव चिन्हों के साथ अंतिम रूप दिया जाएगा. 149 मतदान केंद्रों पर शहर के मतदाना अपना प्रत्याशी चुनेंगे. इस कार्य के लिए विभिन्न अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सदस्यों, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों और आम मतदाता से चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए अपील भी की.

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए. साथ ही वह शहर के किसी भी वार्ड का निवासी होना चाहिए. इसके साथ ही उसका प्रस्तावक (प्रपोजर) संबंधित वार्ड का निवासी होना चाहिए, जिस वार्ड से प्रत्याशी को चुनाव लड़ना है. चुनाव प्रचार 30 अप्रैल 2023 को थम जाएगा. इस मौके पर एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान ने चुनाव आचार संहिता पर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान की. उन्होंने प्रचार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने राजनीतिक दलों को प्रतिनिधियों से तय स्थान पर होर्डिंग आदि लगाने और प्रचार के लिए ध्वनि प्रसार यंत्रों प्रयोग चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार करने का आग्रह भी किया.

ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटियां, मुकेश को चुनाव प्रचार की कमान, तेजेंद्र पाल बिट्टू ऑब्जर्वर नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details