हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने बीएड के लिए मांगे आवेदन, 18 जून तक कर सकेंगे अप्लाई - एचपीयू बीएड एडमिशन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2021-22 सत्र के लिए 2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर 20 मई, 2021 से 18 जून, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

Himachal Pradesh University News, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय न्यूज
फोटो.

By

Published : May 20, 2021, 3:25 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2021-22 सत्र के लिए 2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. विश्वविद्यालय की ओर से यह आवेदन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समेत धर्मशाला कॉलेज और प्रदेश के निजी कॉलेज के लिए मांगे हैं.

18 जून तक कर सकेंगे आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर 20 मई 2021 से 18 जून, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे.

26 जुलाई को होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई, 2021 को करवाई जाएगी. यह परीक्षा एमसीक्यू प्रश्नों पर आधारित होगी.

हिमाचलियों के लिए आरक्षित 85 फीसदी सीट

बीएड प्रवेश परीक्षा में 85 फीसदी सीट हिमाचली बोनाफाइड उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई है. इसके अलावा 15 फीसदी सीट अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए हैं.

जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों के किसी प्रश्न या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. अपनी किसी भी प्रश्न का सवाल पाने के लिए उम्मीदवार 01772833648 और 01772831119 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश, शिमला समेत हिमाचल में भी अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details