शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से जुड़े कई वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है. सीएम के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने इस वीडियो को सांझा किया है. वीडियो में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ADGP विजिलेंस सतवंत अटवाल को फोन लगाकर बात करते दिखाई दे रहे हैं. मामला ड्राइंग मास्टर की भर्ती परीक्षा के परिणाम से जुड़ा हुआ है. पोस्ट कोड 980 के अभ्यर्थी शिमला में सीएम से मिलने के लिए आए थे और परिणाम घोषित किए जाने की मांग कर रहे थे.
इस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि शर्त पर परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जाएगा. सीएम ने भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की प्रमुख ADGP सतवंत अटवाल को फोन मिलाया. सीएम ने ADGP से कहा कि इस मामले की पूरी फाइल तैयार कर उनके पास लाई जाए. इस दौरान राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर में मौजूद थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ADGP से बात करने के बाद भरोसा दिलाया कि पोस्ट कोड 980 का परिणाम सशर्त घोषित किया जाएगा.