हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः एम्बुलेंस सेवा के लिए अब कोरोना मरीज सिंगल नंबर-108 पर करें काॅल - Shimla latest news

एमडी एनएचएम निपुण जिंदल ने कहा कि जिलों की ओर से जुटाई गई सभी एम्बुलेंस की सेवाओं के सुचारू परिवहन का खाका तैयार कर लिया गया हैं, जिसके लिए 108 नम्बर पर काॅल किया जा सकता है. कोई भी कोरोना मरीज जो वर्तमान में घर पर हैं या कोविड-19 का संदिग्ध मामला है तो ऐसी स्थिति में एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त करने के लिए 108 नम्बर पर काॅल कर सकता है. निपुण जिंदल ने बताया कि मांग के अनुसार संबंधित जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा.

shimla
फोटो

By

Published : May 18, 2021, 10:53 PM IST

शिमलाःकोरोना पाॅजिटिव के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत होम आइसोलेटेड मरीजों को स्वास्थ्य संस्थान में ले जाने की आवश्यकता को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन को परिवहन के सभी उपलब्ध साधनों का पता लगाने के लिए कहा गया है. एमडी एनएचएम निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में तैनात एम्बुलेंस के अलावा, सेना, अर्धसैनिक, ईएसआई, जलविद्युत परियोजनाओं आदि के पास उपलब्ध एम्बुलेंस वाहनों का उपयोग कोरोना मरीजों और कोरोना संदिग्ध मरीजों की आवाजाही के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

सभी एम्बुलेंस सेवाओं के परिवहन का खाका तैयार

निपुण जिंदल ने कहा कि जिलों की ओर से जुटाई गई सभी एम्बुलेंस की सेवाओं के सुचारू परिवहन का खाका तैयार कर लिया गया है, जिसके लिए 108 नम्बर पर काॅल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना मरीज जो वर्तमान में घर पर है या कोविड-19 का संदिग्ध मामला है तो ऐसी स्थिति में एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त करने के लिए 108 नम्बर पर काॅल कर सकता है. काॅल प्राप्त होते ही काॅल सेंटर में कार्यरत कर्मचारी संबंधित जिला नोडल अधिकारी से उस काॅल से संबंधित मरीज को स्थानांतरण करने की पुष्टि कर एम्बुलेंस भेजेंगे.

मांग के अनुसार एम्बुलेंस को किया जाएगा तैनात

उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को डीसीसीसी, डीसीएचसी और डीसीएच के बीच अंतर स्थानान्तरण सुविधा के लिए सम्बन्धित स्वास्थ्य संस्थान के नोडल अधिकारी वहां उपलब्ध बिस्तरों की सुविधा की पुष्टि करेंगे और कोविड-19 मरीजों के आने के संभावित समय की जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि मरीजों की मांग के अनुसार संबंधित जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा, ताकि मरीज को कम से कम समय में स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाया जा सके और मरीज को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके.

कोविड मरीजों के लिए प्रयोग होगी एम्बुलेंस

निपुण जिंदल ने बताया कि संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की ओर से इन एम्बुलेंसों का उपयोग कोरोना मरीजों को उनके घरों से अस्पताल तक ले जाने और अन्तर स्थानांतरण सुविधा (इंटर फैसिलिटी ट्रांसफर) के लिए किया जाएगा.

कोरोना महामारी से स्वस्थ हो चुके मरीजों को स्वास्थ्य संस्थानों से घर पहुंचाने के लिए संबंधित जिला प्रशासन अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गैर एम्बुलेंस वाहनों या किराए के वाहनों का उपयोग भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कोविड सेवाओं में तैनात एनएएस-108 और जेएसएसके-102 सेवा में लगी 123 एम्बुलेंस के अतिरिक्त 9 और एम्बुलेंस को 108 काॅल सेंटर में जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें:24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details