हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

रोजगार पर अगले हफ्ते होगी कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक, हर्षवर्धन बोले- जहां ज्यादा जरूरत, वहां भर्ती पहले

By

Published : Apr 13, 2023, 3:42 PM IST

कांग्रेस सरकार के पांच साल के भीतर सरकारी क्षेत्र में एक लाख नए रोजगार पैदा करने को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक अगले हफ्ते होने वाली है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान

शिमला:जिन विभागों में भर्तियों की एकदम जरूरत है, शुरुआत उन विभागों से की जाएगी. इन भर्तियों में कांट्रैक्ट, आउटसोर्स और अन्य कैटेगरी को भी शामिल किया जाएगा. यह बात कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कही है. कांग्रेस सरकार के पांच साल के भीतर सरकारी क्षेत्र में एक लाख नए रोजगार पैदा करने को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक अगले हफ्ते होने वाली है. इस कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि इस बैठक के बाद सिफारिशें फाइनल की जाएंगी, ताकि नई भर्तियों पर सरकार विभागवार फैसला ले सके.

सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि इससे पहले कैबिनेट सब-कमेटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें सरकारी विभागों से उनके यहां वैकेंसी का डाटा मांगा गया था. साथ ही फंक्शनल पदों की कुल जानकारी भी विभागों से मांगी गई है. इसमें निगम और बोर्ड भी शामिल हैं. यह जानकारी अधिकांश विभागों से आ गई है. इससे पहले कई महकमों ने जानकारी देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले सरकारी और निजी क्षेत्र मिलाकर पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की गारंटी दी है. इसमें सरकारी क्षेत्र की भर्तियां ही एक लाख हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले बजट में 25 हजार सरकारी पदों को भरने का ऐलान किया हैय हालांकि एक लाख सरकारी नौकरियों को यदि पांच साल में विभाजित करना हो, तो हर साल 20 हजार पदों के हिसाब से भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं:ऊना बल्क ड्रग पार्क पर बैठक: पानी की सप्लाई के लिए 31 करोड़ मंजूर, 20 हजार को मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details