शिमला:जिन विभागों में भर्तियों की एकदम जरूरत है, शुरुआत उन विभागों से की जाएगी. इन भर्तियों में कांट्रैक्ट, आउटसोर्स और अन्य कैटेगरी को भी शामिल किया जाएगा. यह बात कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कही है. कांग्रेस सरकार के पांच साल के भीतर सरकारी क्षेत्र में एक लाख नए रोजगार पैदा करने को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक अगले हफ्ते होने वाली है. इस कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि इस बैठक के बाद सिफारिशें फाइनल की जाएंगी, ताकि नई भर्तियों पर सरकार विभागवार फैसला ले सके.
सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि इससे पहले कैबिनेट सब-कमेटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें सरकारी विभागों से उनके यहां वैकेंसी का डाटा मांगा गया था. साथ ही फंक्शनल पदों की कुल जानकारी भी विभागों से मांगी गई है. इसमें निगम और बोर्ड भी शामिल हैं. यह जानकारी अधिकांश विभागों से आ गई है. इससे पहले कई महकमों ने जानकारी देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था.