हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश भारद्वाज ने शिमला में शुरू किया सेवा ही संगठन कार्यक्रम, सफाई कर्मियों को बांटे मास्क और किट - शिमला में सेवा ही संगठन कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 7 साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से शुरू किए गए सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छोटा शिमला वार्ड में सफाई कर्मचारियों को मास्क और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए. मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में यह जहां सफाई के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. वहीं, कोरोना की इस घड़ी में इन उपकरणों से यह अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने में भी सक्षम होंगे.

Minister of Urban Development Suresh Bhardwaj
Minister of Urban Development Suresh Bhardwaj

By

Published : May 27, 2021, 7:12 PM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 7 साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से शुरू किए गए सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छोटा शिमला वार्ड में सफाई कर्मचारियों को मास्क और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम की कड़ी में आज वार्ड नम्बर 28 छोटा शिमला में फ्रंट लाइन वर्कर्स, कोरोना वाॅरियर और जरूरतमंद लोगों की मदद स्वरूप आयोजित इस कार्यक्रम में छोटा शिमला, खलीनी, बैनमोर, कनलोग वार्ड के सफाई कर्मचारी, सैहब सोसाइटी के कर्मचारी, नगर निगम व सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को फेस शील्ड, एन-95 मास्क, पीपीई किट, सर्जिकल गलव्स और सैनिटाइजर प्रदान किए गए.

वीडियो..

सफाई कर्मचारी कर रहे बेहतर कार्य

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में यह जहां सफाई के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. वहीं, कोरोना की इस घड़ी में इन उपकरणों से यह अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने में भी सक्षम होंगे.

कोरोना काल में परस्पर सहयोग की भावना अत्यंत आवश्यक

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में परस्पर सहयोग की भावना अत्यंत आवश्यक है तभी हम कोरोना की जंग को लड़ने में कामयाब हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी समाज के विभिन्न वर्गों ने मानवता की सेवा के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लिया और संकट की इस घड़ी में लोगों को विभिन्न माध्यमों से सहायता प्रदान की.

ये भी पढ़ें:चांद की बातें करता है बेटा.. पिता ने जन्मदिन पर अमेरिकी कंपनी से मून पर खरीदे 2 प्लॉट

ABOUT THE AUTHOR

...view details