शिमला:तीन दिनों तक चलने वालीबीजेपी कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Group Meeting )का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की बैठक खत्म होते ही उपचुनावों के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी गई है. शिमला की जुब्बल कोटखाई सीट के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रभारी और राजीव सैजल को सहप्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा राजीव बिंदल को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.
शाम के सत्र में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
दूसरे दिन की बैठक के बाद भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Randhir sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया है. रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा विधायकों और पिछले विधानसभा के प्रत्याशियों के रिपोर्ट कार्ड पर शाम के सत्र में चर्चा होगी.
इन्हें दी गई ये जिम्मेदारी
हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने बताया कि भाजपा द्वारा मंडी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. उनके साथ सह प्रभारी मंत्री गोविंद ठाकुर और समन्वयक राकेश जम्वाल रहेंगे , इसी प्रकार से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए मंत्री बिक्रम ठाकुर को प्रभारी बनाया, उनके साथ सह प्रभारी के रूप में मंत्री राकेश पठानिया एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती समन्वयक रहेंगे.
शिमला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की अब तक परफॉर्मेंस, विधायकों की अपने निर्वाचन क्षेत्र में सक्रियता, तीन उपचुनावों और 2022 में मिशन रिपीट की रणनीति पर चर्चा के लिए इन दिनों भाजपा के दिग्गज नेता शिमला में जुटे हैं. राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में पार्टी के मंथन से 2022 के मिशन रिपीट के सूत्र निकलेंगे.
21 जून को मंडल स्तर तक योग दिवस कार्यक्रम