शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग में कोरोना की स्थिति पर चर्चा होगी. इस बैठक में आने वाले समय में धार्मिक आयोजनों पर बंदिशों को लेकर फैसला हो सकता है. हाल ही के दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं. आलम ये है कि प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा एक हजार हो गया है और कोरोना के एक्टिव केस भी 1043 हो गए हैं. भीड़ के कारण कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.
ऊना भर्ती में शामिल युवा निकले कोरोना पॉजिटिव
ऊना में भर्ती में शामिल होने आए युवा भी पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि आगामी नवरात्रि के मेलों पर कुछ बंदिशों पर फैसला हो सकता है. पिछली मीटिंग में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना संबंधी प्रेजेंटेशन कैबिनेट में रखी गई थी.
यहां उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध सहित अन्य शक्तिपीठों में नवरात्रि मेले होने हैं. मेलों में पड़ोसी राज्यों के अधिक श्रद्धालु आते हैं. यदि भीड़ को नियंत्रण में न रखा गया तो केस बढ़ते चले जाएंगे. इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में फतेहपुर उपचुनाव पर भी चर्चा होगी. विधानसभा के सत्र के बाद कैबिनेट प्रस्तावित है. ये विधानसभा परिसर में ही होगी.
ये भी पढ़ेंः-सऊदी अरब में दफन पति की अस्थियां भारत वापस लाने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश