हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में जल्द हो सकता कैबिनेट विस्तार, कांगड़ा-हमीरपुर और बिलासपुर में ये प्रमुख दावेदार - CM visit to Delhi

हिमाचल में कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना है. सीएम सुखविंद सिंह से लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिल्ली में मौजूद हैं. दोनों नेताओं की जहां कांग्रेस के बडे़ नेताओं से मुलाकात होगी. वहीं, संयुक्त बैठक भी होगी. इस दौरान तालमेल बिठाने की कोशिश की जाएगी.

हिमाचल में जल्द हो सकता कैबिनेट विस्तार
हिमाचल में जल्द हो सकता कैबिनेट विस्तार

By

Published : May 8, 2023, 1:46 PM IST

शिमला:हिमाचल में कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक इसको लेकर दिल्ली में होने जा रही है. प्रतिभा सिंह इसके लिए दिल्ली रवाना हो चुकी हैं और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कर्नाटक चुनाव के प्रचार से दिल्ली वापस लौट आए है. इस बैठक में सरकार के विभिन्न बोर्डों और निगमों में ताजपोशी को लेकर भी चर्चा होगी.

सभी की नजर दिल्ली पर:कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की दिल्ली में होने वाली इस बैठक पर सभी की नज़रें लगी हुई हैं.‌ राजीव शुक्ला के साथ इस बैठक में एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे. बताया जा रहा कि हिमाचल के नेताओं के साथ यह बैठक कल यानी मंगलवार को होगी .इस बैठक में हिमाचल में कैबिनेट विस्तार और बोर्डों और निगमों में नियुक्तियों को लेकर फैसला होगा.

प्रतिभा सिंह रिपोर्ट कार्ड लेकर गई:कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह इस बैठक के लिए अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर गई है .प्रतिभा सिंह आज केंद्रीय नेताओं से अलग अलग मुलाकात कर सकती है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलेंगे. इसके बाद कल दोनों की राजीव शुक्ला और अन्य नेताओं के साथ एक संयुक्त बैठक होगी.

प्रतिभा सिंह हाईकमान के पास पैरवी करेंगी:हाल ही में नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है.यह पार्टी हाईकमान को भी मालूम है और इन चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले नेताओं की प्रतिभा सिंह हाईकमान के पास पैरवी करेंगी .माना का रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व संगठन और सरकार के बीच तालमेल बैठाते हुए नियुक्तियों पर फैसला करेगा.

कांगड़ा से यह मंत्री पद की दौड़ में शामिल:हिमाचल की कैबिनेट में मौजूदा समय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा 7 मंत्री हैं.इस तरह 3 पद अभी इसमें खाली हैं. इन पदों के दौड़ के लिए कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर के नेताओं के नाम शामिल हैं. कांगड़ा जिले से विधायक सुधीर शर्मा , विधायक संजय रतन और यादवेंद्र गोमा मंत्री पद की दौड़ में हैं.

बिलासपुर-हमीरपुर से इनका नाम: बिलासपुर जिले से कैबिनेट की दौड़ में विधायक राजेश धर्माणी शामिल हैं. इनके अलावा हमीरपुर जिले से राजेंद्र राणा भी मंत्री पद की दौड़ में है. कैबिनेट विस्तार के साथ कई निगमों और बोर्डों में भी नियुतियां होनी है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जगह मिलेगी. इन पदों के लिए पार्टी के नेता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ साथ केंद्रीय नेताओं से भी लॉबिंग कर रहे है. इस तरह दिल्ली में होने जा रही बैठकों में कैबिनेट के साथ साथ बोर्डों और निगमों में ताजपोशी को लेकर फैसले होने की संभावना है.

ये भी पढे़ं :दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलेंगी प्रतिभा सिंह, इन खास मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details