हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुखविंदर सिंह की टीम पर सस्पेंस बरकरार, 6 जनवरी को हो सकता शपथ ग्रहण समारोह - Congress Legislature Party meeting today

अगर कांग्रेस में सब कुछ सही रहा तो कैबिनेट का विस्तार 6 जनवरी को हो सकता है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो सीएम सुखविंदर सिंह के साथ आज दिल्ली से हाईकमान को कोई प्रतिनिधी भी आएगा. शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में कैबिनेट का खुलासा हो सकता है. (cabinet expansion in himachal)

CM सुखविंदर सिंह की टीम पर सस्पेंस बरकरार
CM सुखविंदर सिंह की टीम पर सस्पेंस बरकरार

By

Published : Jan 3, 2023, 11:44 AM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शपथ लिए 24 दिन बीत गए हैं, लेकिन हिमाचल की जनता को अभी भी उनकी टीम के चेहरों का इंतजार है. सीएम सुखविंदर सिंह का आज धर्मशाला में स्वागत किया जाएगा. देर रात तक कैबिनेट के चेहरों को फाइनल करने के लिए दिल्ली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल व हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ चर्चा करते रहे. बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह के साथ दिल्ली से ही हाईकमान का कोई प्रतिनिधि हिमाचल आएगा.(cabinet expansion in himachal)

पहले अभिनंदन रैली, फिर विधायक दल की बैठक: आज धर्मशाला में पहले सीएम की अभिनंदन रैली होगी, फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. संभवत: विधायक दल की बैठक में ही कांग्रेस सरकार की कैबिनेट का खुलासा होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व हाईकमान सभी समीकरणों पर चर्चा कर रहे हैं. (Congress Legislature Party meeting today)

कुलदीप राठौर भी दिल्ली में:वहीं, इंटरेस्टिंग बात ये है कि इस समय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पहली बार चुनाव जीते कुलदीप सिंह राठौर भी दिल्ली में हैं. बता दें कि राठौर के हाईकमान के साथ अच्छे रिश्ते हैं और उन्हें भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल, कांगड़ा जिले से सुधीर शर्मा, केवल सिंह पठानिया व चंद्र कुमार के साथ ही आरएस बाली को एडजस्ट करने पर मंथन चल रहा है. सोलन जिले से सदर सीट से चुनाव जीते वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्नल धनीराम शांडिल खुद को कैबिनेट में रिस्पेक्टेबल पोजीशन दिए जाने की पैरवी कर रहे हैं.

सीएम का युवाओं पर जोर:वहीं, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू चाहते हैं कि उनकी टीम में युवाओं का अधिक प्रतिनिधित्व हो. कारण ये है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू छात्र राजनीति से आए हैं और फिर युवा कांग्रेस से होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया तक का सफर तय किया है. विधायक तो वे बने थे, लेकिन उन्हें कैबिनेट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला. अब आलम ये है कि वे बिना मंत्री बने सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए.

हिमाचल की जनता को मंत्रियों का इंतजार:खैर, हिमाचल चुनाव में चालीस सीटें जीतने के बाद दिसंबर 2022 में कांग्रेस सत्ता में तो आ गई, लेकिन 2023 में भी अभी जनता को सीएम सुखविंदर सिंह की टीम यानी कैबिनेट विस्तार का इंतजार है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार 11 दिसंबर को सीएम के तौर पर शपथ ली थी. उसी दिन मुकेश अग्निहोत्री ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. उसके बाद से ही सभी को कैबिनेट विस्तार का इंतजार है.

6 जनवरी को मंत्रिमंडल शपथ की संभावना:भाजपा इसी मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेर रही है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अब इस सस्पेंस को खत्म करना चाहते हैं। चूंकि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 7 जनवरी से 14 जनवरी तक पारिवारिक समारोह के सिलसिले में गोवा जाएंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि 6 जनवरी को सेशन खत्म होने के बाद धर्मशाला में भी शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

ये नेता रेस में आगे:इस समय शिमला से विक्रमादित्य सिंह, रोहित ठाकुर, कुलदीप राठौर, बिलासपुर से राजेश धर्माणी, सिरमौर से हर्षवर्धन, कांगड़ा से सुधीर शर्मा, सोलन से धनीराम शांडिल या फिर विनोद सुल्तानपुरी का नाम चौंकाने के तौर पर आ सकता है. फिलहाल, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार संभावित है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details