हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट से जलवाहकों को राहत, 14 के बजाय 13 साल में नियमित होंगे जलवाहक

कैबिनेट ने जलवाहकों को थोड़ी राहत देते हुए नियमितीकरण की अवधि को एक साल घटा दिया है. कैबिनेट के फैसले के बाद अब शिक्षा विभाग में नियुक्त अंशकालिक जलवाहक 14 साल के बजाय 13 साल बाद ही नियमित होंगे.

Himachal cabinet decision on water carrier
जल वाहक पर हिमाचल कैबिनेट का फैसला

By

Published : May 28, 2020, 11:34 AM IST

शिमला: हिमाचल कैबिनेट ने जलवाहकों को थोड़ी राहत देते हुए नियमितीकरण की अवधि को एक साल घटा दिया है. कैबिनेट के फैसले के बाद अब शिक्षा विभाग में नियुक्त अंशकालिक जलवाहक 14 साल के बजाय 13 साल बाद ही नियमित होंगे. उच्च शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा महकमे में 2500 जलवाहक तैनात हैं.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कैबिनेट में अटल वर्दी योजना के तहत वर्दी की 8.31 लाख स्कूली बच्चों के लिए वर्दी खरीदने को भी मंजूरी दे दी गई. यह खरीद वित्तीय वर्ष 2019-20 सत्र के लिए होगी. इसके लिए टेंडर पहले ही लगा दिए गए थे. साथ ही कुल्लू जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी भेखली में छात्रों की सुविधा के लिए प्रवक्ताओं के दो पदों के सृजन के साथ-साथ विज्ञान कक्षाएं शुरू करने को अपनी सहमति दी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मंत्रिमंडल ने उन लोगों, जो हिमाचल प्रदेश में बाहर से आए हैं और जिन्हें नौकरी और कौशल उन्नयन की आवश्यकता है, उन लोगों के पंजीकरण के लिए पोर्टल के सुझाव को मंजूरी दी. पर्यटन क्षेत्र के लिए ब्याज सबवेंशन के साथ कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और ऋण की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग को जल्द योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया.

मंत्रिमंडल ने किसानों की सुविधा के लिए इनाम को बढ़ावा देने, लदानियों, श्रमिकों, मंडियों आदि की निरंतर निगरानी रखने, कोल्ड स्टोर भंडारण में वृद्धि, दूध खरीद प्रसंस्करण और स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया.

ये भी पढ़ें:बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों से बढ़े कोरोना मामले, सबको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी : CM जयराम

साथ ही मंत्रिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा की अध्यक्षता में सीएसआर द्वारा वित्तपोषित प्रदेश के विकास में व्यय की जाने वाली निधि का मूल्यांकन करने के लिए निदेशक ऊर्जा और निदेशक उद्योग के साथ समिति गठित करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन ने छुड़वाई युवाओं की बुरी आदत, नशे की लत से दिलवाई 'आजादी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details