शिमला: हिमाचल कैबिनेट ने जलवाहकों को थोड़ी राहत देते हुए नियमितीकरण की अवधि को एक साल घटा दिया है. कैबिनेट के फैसले के बाद अब शिक्षा विभाग में नियुक्त अंशकालिक जलवाहक 14 साल के बजाय 13 साल बाद ही नियमित होंगे. उच्च शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा महकमे में 2500 जलवाहक तैनात हैं.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कैबिनेट में अटल वर्दी योजना के तहत वर्दी की 8.31 लाख स्कूली बच्चों के लिए वर्दी खरीदने को भी मंजूरी दे दी गई. यह खरीद वित्तीय वर्ष 2019-20 सत्र के लिए होगी. इसके लिए टेंडर पहले ही लगा दिए गए थे. साथ ही कुल्लू जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी भेखली में छात्रों की सुविधा के लिए प्रवक्ताओं के दो पदों के सृजन के साथ-साथ विज्ञान कक्षाएं शुरू करने को अपनी सहमति दी.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मंत्रिमंडल ने उन लोगों, जो हिमाचल प्रदेश में बाहर से आए हैं और जिन्हें नौकरी और कौशल उन्नयन की आवश्यकता है, उन लोगों के पंजीकरण के लिए पोर्टल के सुझाव को मंजूरी दी. पर्यटन क्षेत्र के लिए ब्याज सबवेंशन के साथ कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और ऋण की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग को जल्द योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया.