शिमला: जोगिन्दरनगर के पूर्व विद्यायक राम सिंह ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वर्तमान में देश में अराजकता का माहौल है, जिससे देश को खतरा पैदा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से बीजेपी नेता बयानबाजी कर रहे हैं इससे देश का मौहाल खराब हो रहा है.
पूर्व विद्यायक ने कहा कि वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर देश के संदर्भ में गहरी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से देश को बिखरने से बचाने को कहा है.. पूर्व विधायक राम सिंह ने सीएए का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री से इसे वापस लेने की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि सीएए देश को तोड़ कर रहा है.