शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. देर रात तक चली मुलाकात के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की गई. जयराम ठाकुर हिमाचल में कोरोना की स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए वैक्सीन की कमी के बारे में भी बताया.
नड्डा से सीएम ने की मुलाकात, प्रदेश में वैक्सीन की कमी को दूर करने का किया आग्रह - शिमला न्यूज
दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सीएम जयराम ने देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान जयराम ठाकुर ने हिमाचल में कोरोना की स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए वैक्सीन की कमी के बारे में भी बताया.
![नड्डा से सीएम ने की मुलाकात, प्रदेश में वैक्सीन की कमी को दूर करने का किया आग्रह photo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12057584-87-12057584-1623138972671.jpg)
फोटो
सीएम जयराम ने केंद्रीय नेतृत्व से वैक्सीन की कमी को दूर करने का भी आग्रह किया. शिमला आने से पहले जयराम ठाकुर की जेपी नड्डा से यह दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले भी शिमला से जाते ही मुख्यमंत्री ने नड्डा से मुलाकात की थी. मुलाकात के समय प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेसी शर्मा और डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर पंकज शर्मा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पेरेंट्स की डांट से नाराज हुई 13 साल की बच्ची, मोबाइल चलाने से रोकने पर दे दी जान