हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी पर्यटकों की गिनती का सरकारी सिस्टम हुआ ऑनलाइन, 24 घंटे में रिपोर्ट जमा करवाएंगे होटल संचालक - एस फॉर्म ऑनलाइन

प्रदेश में होटल संचालकों को होटल में आने वाले विदेशी पर्यटकों की जानकारी 24 घंटे में पुलिस को मुहैया करवानी होगी. इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके इसके लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा फॉरेन रेजिस्ट्रेशन ब्यूरो की ओर से होटल संचालकों को दी जा रही है.

टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन

By

Published : Jul 18, 2019, 3:43 AM IST

शिमला: प्रदेश में होटल संचालकों को होटल में आने वाले विदेशी पर्यटकों की जानकारी 24 घंटे में पुलिस को मुहैया करवानी होगी. हिमाचल में आकर ये विदेशी पर्यटक जिन भी होटलों, गेस्टहाउस, होम स्टे बी एंड बी समेत जहां भी रह रहे हैं, उनका पूरा डाटा संचालकों को पुलिस को देना होगा.

इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके इसके लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा फॉरेन रेजिस्ट्रेशन ब्यूरो की ओर से होटल संचालकों को दी जा रही है. अब होटल संचालक पुलिस को विदेशी पर्यटकों की सूचना सी फॉर्म के माध्यम से फॉरेन रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत ऑनलाइन दे सकेंगे. किस तरह से इस फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है इसे लेकर एक कार्यशाला का आयोजन टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन शिमला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर किया.

इस कार्यशाला में एसपी शिमला ने होटल संचालकों के साथ ही शिमला के शैक्षणिक संस्थानों से आए प्रतिनिधियों को सी फॉर्म और एस फॉर्म को भरने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इस प्रक्रिया के महत्व पर भी प्रकाश डाला की देश की सुरक्षा के लिए ये आवश्यक है कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की जानकारी पुलिस को मुहैया करवाई जाए, जिससे कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

ये भी पढे़ं-श्रीखंड यात्रा: ऑक्सीजन की कमी से श्रद्धालु की मौत, महाराष्ट्र का रहने वाला था मृतक

एसपी शिमला उमापति जमवाल ने कार्यशाला में उपस्थित होटल संचालकों को बताया कि सी फॉर्म में होटल संचालक विदेशी पर्यटकों के आने की एंट्री तो अपलोड कर रहे हैं, लेकिन उनके होटल छोड़कर जाने की एंट्री अपलोड नहीं की जा रही है. जो कि करना जरूरी है. ये एंट्री न होने की वजह से गलत जानकारी मिल रही है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि अगर ये एंट्री नहीं होती है और किसी तरह की कोई घटना होती है तो इससे होटल संचालक भी पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं.

वीडियो

एसपी ने बताया कि इस दौरान सी फॉर्म में किस तरह से डाटा की एंट्री की जानी है इसके लिए भी प्रजेंटेशन दी गई. संचालकों के प्रश्नों का जवाब भी दिया गया. इस कार्यशाला में शिक्षण संस्थानों को भी अपने यहां पढ़ने के लिए आने वाले विदेशी छात्रों की एस फॉर्म ऑनलाइन भरने को कहा गया. साथ ही उन्हें ये भी कहा गया कि छात्र के कोर्स की अवधि कितनी है ये जानकारी भी एस फॉर्म में भरना जरूरी है.

एसपी शिमला ने बताया कि सी फॉर्म और एस फॉर्म में विदेशी पर्यटक व छात्र की फोटो अपलोड करना भी जरूरी है. अभी तक के आंकड़ों में पुलिस विभाग के पास कई ऐसे मामले थे, जिनमें विदेशी पर्यटकों के वीजा समाप्त हो चुके थे, लेकिन इसमें से कई मामले गलत एंट्री की वजह से भी थे. उन्होंने कहा कि यहां जो दिक्कत आ रही है वे ये है कि विदेशों पर्यटकों के आने की एंट्री तो हो रही यही लेकिन जाने की नहीं ऐसे में रिकॉर्ड में ये लग रहा है कि बहुत से विदेशी पर्यटक यहां ठहरे है जो कि सही नहीं है. यह समस्या डाटा सही तरीके से अपडेट न होने की वजह से आ रही है.अगर होटल संचालक इसका पालन नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी.

वहीं, टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने कहा कि ये जानकारी होटल संचालकों के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढे़ं-स्वीट्स शॉप में सिलेंडर में लगी आग, ट्रैफिक कर्मी ने सूझबूझ से पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details