हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन होंगे पंचायत उपचुनाव, अधिसूचना जारी - shimla news

पंचायत चुनाव से पहले रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेशभर में 247 पदों के लिए चुनाव होंगे.

फाइल फोटो

By

Published : Oct 23, 2019, 12:02 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने पंचायत उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेशभर में 247 पदों के लिए चुनाव होंगे. शिमला जिला प्रशासन ने उप चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

शिमला जिला में छह प्रधान के रिक्त पदों के साथ 14 वार्ड मेम्बर्स के पदों को लेकर चुनाव होने हैं. उम्मीदवारों को बीडीओ ऑफिस में नामांकन भरना होगा.

वीडियो.

बीडीओ को रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अमित कश्यप ने ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत उपचुनाव नामांकन को लेकर एक नंवबर को प्रक्रिया शुरू होगी जो 4 नवम्बर तक चलेगी. नामांकन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे.

पांच नवम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और सात नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी मिलेंगे.17 नवम्बर को वोटिंग होगी और 18 नवम्बर को जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details