हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला और पच्छाद में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ उपचुनाव, सीएम जयराम ने किया लोगों का धन्यावाद

पच्छाद और धर्मशाला में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव हुआ. पच्छाद में 72.85 और धर्मशाला में 65.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 21, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:48 PM IST

शिमला: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पच्छाद और धर्मशाला में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव हुआ. पच्छाद में 72.85 और धर्मशाला में 65.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने चुनाव के बाद कहा कि दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी. धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए सम्पन्न उप-चुनावों में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेष कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 65.38 और पच्छाद में 72.85 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धर्मषाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का लोकतंत्र के इस पर्व में भारी संख्या में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए प्रदेश की जनता का धन्यावाद किया. उन्होंने कहा कि आम तौर पर जनता उपचुनाव में अधिक रुचि नहीं दिखाती, लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व में दोनों सीटों पर भारी मतदान हुआ है. सीएम ने कहा कि भाजपा ने दोनों सीटों पर संगठन के तौर पर बेहतरीन काम किया है. ऐसे में दोनों सीटों पर पार्टी की जीत निश्चित है. बता दें कि 24 अक्टूबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

Last Updated : Oct 21, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details