शिमला: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के खाली पड़े पदों के उपचुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. हिमाचल में 222 पद पंचायती राज संस्थाओं के खाली पड़े हुए हैं. इनके लिए 2 मई को मतदान होगा. इसके साथ ही जिन पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान व सदस्यों के उप चुनाव होने हैं, वहां चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है. इसी तरह जहां पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव होने हैं वहां पूरे ब्लॉक में आचार संहिता लागू हो गई है. इसी तरह जहां जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव होने हैं वहां पर पूरे जिले में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है. हालांकि इन ब्लॉकों और जिलों के नगर निकायों में यह आचार संहिता लागू नहीं होगी.
राज्य निवार्चन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के 222 पदों पर उप चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. हिमाचल में जिन 222 पदों में उप चुनाव होने हैं उनमें 1 पद जिला परिषद ऊना के लोअर भन्जाल-17 का है जबकि 9 पद पंचायत समिति सदस्यों, 10 प्रधान, 13 उपप्रधान और 189 पंचायत वार्ड सदस्यों के शामिल हैं.
पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों के लिए ये रहेगा शेडयूल: इन उप चुनावों के लिए आयोग ने चुनावी शेडयूल भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 13, 17 व 18 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करवाए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 19 अप्रैल 2023 को संबंधित रिटर्निंग या सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुबह 10 बजे के बाद करेंगे.
इसके बाद इच्छुक प्रत्याशी 21 अप्रैल को शाम 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 21 अप्रैल को ही नामांकन पत्रों की वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. यह चुनाव स्वतंत्र चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा. किसी भी उम्मीदवार को उनकी पसंद का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा.