रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों तक फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़ी संस्थाएं खेल को बढ़ावा दे रही हैं. इसी मुहिम के तहत बुशहर बॉक्सिंग क्लब (Bushehr boxing club) फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने जा रहा (National level boxing competition in Rampur) है, जिसमें देश के नामी बॉक्सर हिस्सा लेंगे. इसी तरह दत्तात्रेय वॉलीबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से 22 और 23 जनवरी को दत्तनगर में नेशनल सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम का चयन होने जा रहा है. जो प्रतिभावान खिलाड़ी यहां पर चयनित होंगे, वे गुवाहाटी में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
बुशहर बॉक्सिंग एसोसिएशन व दत्तात्रे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह की खेल गतिविधियों के आयोजन का मकसद युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना है, ताकि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकें. रामपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि आज की स्थिति में युवा नशे की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहा है. वे चाहते हैं कि खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करें ताकि वे खेल को अपने जीवन का अंग बनाकर अपनी ऊर्जा उस में लगा सकें.