रामपुर:शिमला जिले के रामपुर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का कल से आगाज होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे. बाहरी राज्यों से टीमों का आना लगातार जारी है. वहीं, बुधवार को बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आगाज से एक दिन पहले नशे के खिलाफ मशाल यात्रा निकाली गई. मशाल यात्रा में हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी भी मौजूद रहे. बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भी मशाल यात्रा में भाग लिया.
इस दौरान एसडीएम रामपुर ने बताया कि इस मशाल यात्रा के माध्यम से वह लोगों को जगाना चाहते हैं और लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में नशा करने का एक ट्रेंड बन गया है. खासकर युवा वर्ग नशीले पदार्थों का सेवन ज्यादा कर रहे हैं और नशे के चंगुल में फंस गए हैं. ऐसा नहीं है कि देश का युवा जागरूक नहीं है. उन्हें मालूम है कि नशा करना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, बावजूद इसके वह नशे कर रहे हैं. ऐसे में आज युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने अत्यधिक जरूरी हैं, ताकि युवा नशे से दूर रह सकें और खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें. उन्होंने कहा कि बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा जो यह मशाल यात्रा निकाली गई है ये बेहद सराहनीय कदम है.