शिमला:हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से परिवहन निगम धार्मिक स्थलों के लिए बस सेवाएं चलाने का लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला से हरिपुरधार भंगायनी मंदिर लाणी बोराड़ बस सेवा शुभारंभ किया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के अलावा सरकार अस्पताल सर्किट बस सेवा चलाने पर भी विचार कर रही है. बता दें कि इससे पहले धर्मशाला से चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और राजस्थान के खाटू श्याम के लिए भी एचआरटीसी दो दर्शन सर्किट बस शुरू कर चुकी हैं.
दरअसल, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवों की भूमि है ऐसे में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से शक्तिपीठों में दर्शन करने के लिए लोग पहुंचते हैं. सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है और भविष्य में अमृतसर, ब्यास, हरिद्वार, अयोध्या सहित अन्य धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए बस सेवा शुरू करने का सरकार विचार कर रही है. डिप्टी सीएम ने बताया कि शिमला से हरिपुर धार भंगायणी मंदिर के लिए सुबह साढ़े पांच बजे ढली से बस चलेगी जो सोलन, राजगढ़, भंगायनी मंदिर होते हुए शिलाई जाएगी और इसी तरह से वापसी करेगी.