हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरसात में सड़क बंद होने पर ठप हुई थी बस सेवा, 6 महीने बाद भी बहाल ना होने से ग्रामीण परेशान

ठियोग की केलवी पंचायत में सरकारी विभागों की नाकामी सामने आई है. इस पंचायत में ठियोग से बड़ू धर्मपुर और शिमला से बड़ू आने वाली बस पिछले 6 महीने से बंद है, जिसके कारण लोगों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है.

bus service not restored in kelvi panchayat
केलवी पंचायत में पिछले छह माह से बस सेवा बहाल नहीं

By

Published : Feb 21, 2020, 1:08 PM IST

ठियोग:जिला शिमला के ठियोग की केलवी पंचायत में सरकारी विभागों की नाकामी सामने आई है. इस पंचायत में ठियोग से बड़ू धर्मपुर और शिमला से बड़ू आने वाली बस पिछले 6 महीने से बंद है. पीडब्ल्यूडी सड़क खराब होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ता रहा. साथ ही सड़क को 6 महीनों से ठीक करने में ढुलमुल रवैया अपनाता रहा. वहीं, एचआरटीसी भी अपनी मनमानी से कभी कभार ही बस को भेजता रहा, जिसके कारण लोगों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है.

बरसात में खराब हुई इस सड़क को 10 दिन में ठीक किया जाना था. वहीं, विभाग 6 महीने तक इस सड़क को बहाल नहीं कर पाया है. लोगों ने कहा कि इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर छोटी गाड़ियों को ले जाना भी मुश्किल है.

वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सड़क का लोकार्पण किया था, लेकिन अब इस सड़क की कोई सुध नहीं ले रहा है. बस 6 महीनों से नहीं आ रही है, जिसके चलते लोगों को पैदल ही जाना पड़ता है. साथ ही मरीजों को निजी गाडियों में ले जाना पड़ता है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क को जल्द बहाल किया जाए जिससे बस सुचारू रूप से चल सके.

केलवी पंचायत प्रधान कमलेश शर्मा ने कहा कि इस सड़क के बरसात में बंद होने पर लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है, लेकिन अब विभाग ने सड़क को दुरुस्त कर दिया है और जल्द ही इस सड़क पर बस शुरू होने का आश्वासन परिवहन विभाग ने दे दिया है.

वहीं, परिवहन विभाग ठियोग में बस अड्डा प्रभारी सुभाष शर्मा ने कहा कि सड़क की हालत खराब होने के कारण बस नहीं चल पा रही थी, लेकिन अब सड़क ठीक होने पर बस को शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:प्रदेश के एलीमेंट्री स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details