ठियोग:जिला शिमला के ठियोग की केलवी पंचायत में सरकारी विभागों की नाकामी सामने आई है. इस पंचायत में ठियोग से बड़ू धर्मपुर और शिमला से बड़ू आने वाली बस पिछले 6 महीने से बंद है. पीडब्ल्यूडी सड़क खराब होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ता रहा. साथ ही सड़क को 6 महीनों से ठीक करने में ढुलमुल रवैया अपनाता रहा. वहीं, एचआरटीसी भी अपनी मनमानी से कभी कभार ही बस को भेजता रहा, जिसके कारण लोगों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है.
बरसात में खराब हुई इस सड़क को 10 दिन में ठीक किया जाना था. वहीं, विभाग 6 महीने तक इस सड़क को बहाल नहीं कर पाया है. लोगों ने कहा कि इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर छोटी गाड़ियों को ले जाना भी मुश्किल है.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सड़क का लोकार्पण किया था, लेकिन अब इस सड़क की कोई सुध नहीं ले रहा है. बस 6 महीनों से नहीं आ रही है, जिसके चलते लोगों को पैदल ही जाना पड़ता है. साथ ही मरीजों को निजी गाडियों में ले जाना पड़ता है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क को जल्द बहाल किया जाए जिससे बस सुचारू रूप से चल सके.