रामपुर:ग्राम पंचायत क्याव की प्रधान उषा देवी ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से क्याब पंचायत के लिए आमजन व बच्चों के हित में अलग से हिमाचल पथ परिवहन निगम के रामपुर डिपो की बस सेवा शुरू करने की मांग की है. पंचायत प्रधान ने कहा कि रामपुर डिपो की जो बस क्याव के लिए रामपुर-किनपी आती है. यह बस सुबह क्याब तक पहुंचते बस सवारियों से पूरी तरह से भर जाती है.
गौर रहे कि अब स्कूल भी खुल गए हैं क्याव से लगभग 40 बच्चे बस से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने गानवी स्कूल जाते हैं. बस में जगह ना होने के कारण बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता पड़ रहा हैं. इसके अतिरिक्त क्याव से सरकारी कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी करने गानबी और ज्यूरी जाते हैं, जिन्हें भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
बस सेवा चलाने की मांग को लेकर भेजा लिखित प्रस्ताव