आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नाले में गिरी बस, 29 की मौत - हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर रोडवेज की जनरथ बस डिवाइडर तोड़कर नाले में गिर गई. जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
bus falls into drain in agra
शिमला/आगरा: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के रोडवेज की बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर नाले में गिरी गई. जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बस में 57 यात्री सवार थे.
- सोमवार सुबह यूपी 33 एटी 5877 अवध डिपो सवारियों को लेकर जा रही थी.
- यमुना एक्सप्रेस वे पर बस बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर झरना नाले में गिरी गई.
- इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
- सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
- जेसीबी की मदद से बस निकालने के साथ ही राहत बचाव कार्य जारी है.