शिमला:राजधानी शिमला के शोघी में एचआरटीसी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शोघी व आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार जारी है. हालांकि इस दौरान जानी नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया.
शोघी में सोनु बंगला के नजदीक एचआरटीसी की बस शोघी से होती हुई शिमला जा रही थी, उसी समय शिमला से सोलन की तरफ जा रहे ट्रक से टकरा गई. इसमें 18 सवारियों को गहरी चोटें आई हैं. घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस में सीएचसी शोघी पहुंचाया गया.
18 लोग घायल, जानी नुकसान नहीं
बस व ट्रक की टक्कर में घायल हुए लोगों में किशोर गांव भरारी (51), सीमा गांव खमाना (37), अशोक गांव कोट (34), चेतराम गांव भाड़ (78), पारस गांव कोट (32), रीता गांव रघांव (21), अनीता गांव पबाड़ (22), हरीश गांव भाड़ (40), डी.डी कश्यप गांव सलाणा (67), देव किरन गांव कोट (34), विधया दत्त गांव कणेहची (55), संजय कांगड़ा (42), सतपाल गांव भरोग (46), मदन शोघी (58 वर्ष), सुरेश गांव सैंज (34) घायल हो गए है.