हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में टला बड़ा हादसा, खटनोल जा रही बस का खुला टायर

प्रदेश में हादसे ठमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को शिमला से खटनोल जा रही बस का टायर खुल गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.

शिमला से खटनोल जा रही बस के खुले टाय

By

Published : Aug 18, 2019, 10:19 AM IST

शिमला: प्रदेश में आए दिन हादसों की खबरें आती रहती है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला से खटनोल जा रही निजी बस के साथ बड़ा हादसा होते होते टल गया. निजी बस के अगले हिस्से का टायर खुल गया. इसके कारण बस में बैठे लोगों की जान पर बन आई. .

जानकारी के अनुसार देर शाम एक निजी बस एचपी-63 बी-1650 शिमला से खटनोल जा रही थी. तभी कनहोला के पास बस के अगले हिस्से के टायर के चक्के खुल गए. इससे बस में बैठे यात्री सहम गए और डर के मारे चिल्लाने लगे.

गनीमत ये रही कि बस के टायर खुलते ही बस का अगला हिस्सा सड़क पर ही जम गया. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि सड़क की दयनीय हालत और तंग सड़क होने से इस मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

वहीं, लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकारी बसों की देखरेख के लिए भी कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएं.

ये भी पढ़ें: धरती के भगवान को सलाम, महिला के गर्भाशय से निकाला 10 किलो का ट्यूमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details