शिमलाः राजधानी के टुटीकंडी में मंगलवार को भवन निमार्ण कार्य में लगे व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान शशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी नेपाल के रूप में हुई है. वह शिमला में मिस्त्री का काम करता था.
काम के दौरान बिजली की नंगी तार के साथ लगने से वह एकदम बेहाश हो गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे उपचार के लिए आईजीएमसी लाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेः छात्रवृति घोटाला: CBI की 3 जिलों में छापेमारी, 8 शैक्षणिक संस्थानों के रिकॉर्ड जब्त
वहीं, मृतक के परिजनों ने इस घटना के लिए भवन मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. इस मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.
मृतक की पत्नी कमला देवी का आरोप है कि उसके पति की मौत भवन मालिक की लापरवाही की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि जब काम पर मिस्त्री लगाए थे तो भवन मालिक ने पहले बिजली की नंगी तारे क्यों नही हटवाई . कमला देवी ने कहा कि वह गरीब परिवार से संबंध रखती है, उनके दो बेटे और एक छोटी बेटी है. अब घर की जिम्मेदारी को उन्हें ही संभालना पड़ेगा. इस बात ने उनका दुख और बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ेः पूर्व CM वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में सुधार, PGI से मिली छुट्टी
इस घटना के बारे में एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. एसपी ने कहा मौत कैसे हुई है, इसको लेकर पुलिस सबूत जुटा रही है. इस मामले को लेकर कार्रवाई जारी है.