शिमला:हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में पहले दिन बेशक राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने वॉकआउट किया, लेकिन इस बार ये सत्र 76 घंटे तक चला और इसकी प्रोडक्टिविटी यानी उत्पादकता 101 फीसदी रही. जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार का ये आखिरी बजट सत्र था.
आंकड़ों की नजर से देखें तो इस बार विधानसभा का सत्र 76 घंटे चला. इसमें कुल 979 सवाल पूछे गए. बजट पेश करने के बाद उस पर चार दिन तक चर्चा हुई. बजट अनुमान पर 49 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया और सीएम जयराम ठाकुर ने 11 मार्च को 70 मिनट में चर्चा का जवाब दिया.
इस बजट सत्र की शुरूआत 23 फरवरी को हुई. सत्र के दौरान कुल 15 (budget session of himachal assembly) बैठकें हुईं. हालांकि सत्र में कुल सोलह बैठकें होनी थी, लेकिन शिवरात्रि पर्व को लेकर 28 फरवरी के दिन विधानसभा सदस्यों की मांग के अनुरूप अवकाश किया गया. विधानसभा में 2 मार्च को निर्धारित समय से पूर्व ही दस बजे सत्र शुरू कर दिया गया था. इस सेशन में 4 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस बार 26 फरवरी व 5 मार्च को शनिवार के दिन भी कार्यवाही हुई. सत्र में 26 फरवरी को ही अनुपूरक बजट पेश किया गया था.