शिमलाः नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने वीरवार को अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक में महापौर ने अधिकारियों को बजट में की गई घोषणाओं के कामों की समीक्षा की और लंबित पड़े विकास कार्यों को इसी माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
बजटीय घोषणाओं को जल्द पूरा करने के महापौर ने दिए निर्देश, दिसम्बर में फुल-एन-फाइनल होंगे सभी काम - बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा
नगर निगम शिमला के 2019-20 के बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा को लेकर महापौर कुसुम सदरेट ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही लंबित पड़े विकास कार्यों को इसी माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि नगर निगम ने अपने बजट में कई गई घोषणाओं को दिसंबर माह में पूरा करने का दावा किया है. नगर निगम ने 2019-20 के बजट में शहर में दादा दादी पार्क, हेल्थ मेला लगाने, निगम में डिजिटल पेमेंट की सुविधा, ई-विधान प्रणाली, ग्रीन फीस, टका बेंच का सौन्दर्यीकरण सहित शहर में पार्किंग बनाने की घोषणा की थी.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि बजट में जो घोषणाएं की गई थी, उसमें से अधिकतर को पूरा कर लिया गया है. बचे हुए कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को बैठक के दौरान दे दिए गए हैं.