हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजटीय घोषणाओं को जल्द पूरा करने के महापौर ने दिए निर्देश, दिसम्बर में फुल-एन-फाइनल होंगे सभी काम - बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा

नगर निगम शिमला के 2019-20 के बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा को लेकर महापौर कुसुम सदरेट ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही लंबित पड़े विकास कार्यों को इसी माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

budget review meeting by MC shimla

By

Published : Nov 14, 2019, 10:22 PM IST

शिमलाः नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने वीरवार को अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक में महापौर ने अधिकारियों को बजट में की गई घोषणाओं के कामों की समीक्षा की और लंबित पड़े विकास कार्यों को इसी माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि नगर निगम ने अपने बजट में कई गई घोषणाओं को दिसंबर माह में पूरा करने का दावा किया है. नगर निगम ने 2019-20 के बजट में शहर में दादा दादी पार्क, हेल्थ मेला लगाने, निगम में डिजिटल पेमेंट की सुविधा, ई-विधान प्रणाली, ग्रीन फीस, टका बेंच का सौन्दर्यीकरण सहित शहर में पार्किंग बनाने की घोषणा की थी.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि बजट में जो घोषणाएं की गई थी, उसमें से अधिकतर को पूरा कर लिया गया है. बचे हुए कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को बैठक के दौरान दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details